युवा कलाकारों ने पोर्ट्रेट तैयार कर सीडीएस को दी श्रद्धांजलि ,कड़ाके की ठंड में रात भर जागकर पोट्रेट किया तैयार
December 9, 2021

ग्वालियर / बुधवार को चॉपर क्रेस हादसे में देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी कि सीडीएस बिपिन रावत जी को खोया है इस हादसे में उनकी पत्नी सहित 13 जवानों के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है। इसी कड़ी में ग्वालियर के तीन युवा कलाकारों ने सीडीएस बिपिन रावत जी सहित अन्य जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। इन कलाकारों ने रंगो के जरिए सीडीएस बिपिन रावत जी का पोर्ट्रेट तैयार किया, रंगोली के रंगों का उपयोग करते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर कड़ाके की ठंड के बीच रात भर जागते हुए इस पोट्रेट को तैयार किया गया, अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए युवा कलाकार शिवानी गुर्जर मोहन त्रिपाठी और दुष्यंत भदोरिया का कहना है कि जिस तरह देश के वीर जवान दिन और रात के वक्त गर्मी बरसात और कड़ाके की ठंड के बीच देश की सरहदों पर पहरा देते है उसके चलते ही आज हम जैसे युवा सुकून से अपने भविष्य को देख पाते हैं, यही वजह है कि उन वीर सपूतों की परिस्थितियों को कुछ महसूस कर पाने के लिए खुले आसमान के नीचे कड़ाके की सर्द रात में देश के पहले सीडीएस विपिन रावत जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने यह पोट्रेट तैयार की गई है।देश दुनिया जानती है कि रावत जी की कुशल रणनीति ने देश की सैन्य शक्ति को मजबूती दी है। आपको बता दें कि इस पोट्रेट को तैयार करने में लगभग 10 से 11 घंटे का वक्त लगा है।