ग्वालियर में पढ़ीं थी सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी
December 9, 2021

सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की असमय मौत से पूरा देश स्तब्ध है और देश के साथ शॉक्ड हैं । मधुलिका का ग्वालियर से गहरा नाता था । उनकी शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय में हुई थी । यहां उनकी बेस्ट फ्रेंड रोजा ओलियायी है जो नामी सर्जन है।

परिचित दोस्त, ग्वालियर की रहने वाली डॉक्टर रोजा ओल्याई ने सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत के साथ बिताए पलों को इंडिया शाम तक के साथ साझा किया।

उनका कहना था कि 2018 में सिंधिया कन्या विद्यालय में विपिन रावत के ग्वालियर दौरे पर मुलाकात के क्षण वे भूल नहीं पाती हैं जब उस कार्यक्रम की ऑर्गनाइज़र रहीं उनकी पत्नी मधूलिका रावत ने कहा था कि 2022 में एक बार फिर कार्यक्रम करेंगे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।

दरअसल मधूलिका रावत ग्वालियर के सिधिंया कन्या विद्यालय की पूर्व छात्रा रहीं हैं और डॉक्टर रोजा ओल्याई की सहपाठी भी, डॉक्टर रोजा कहती हैं कि मधूलिका रावत स्कूल में एक बेहतर खिलाड़ी होने के साथ स्पोर्ट्स टीम की कैप्टन रही थीं वहीं वे आर्मी के जवानों की परिवार की महिलाओं के लिए एक कैंसर सहायता कैम्पेन चला रही थीं, महिला सशक्तिकरण को लेकर वे बहुत संवेदनशील रहीं, डॉक्टर रोजा की आँखें बात करते हुए बार बार नम होती रहीं इससे सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत के प्रति उनके स्नेह को समझा जा सकता है।