Now Reading
मासूम ने खेल खेल में मिक्सर में डाला हाथ, कटी उंगलियां और हाथ, डॉक्टर बोले- बच्चा अब सुरक्षित

मासूम ने खेल खेल में मिक्सर में डाला हाथ, कटी उंगलियां और हाथ, डॉक्टर बोले- बच्चा अब सुरक्षित

छतरपुर/ जिले के बेनीगंज मोहल्ले में एक-डेढ़ साल के रौनक साहू का हाथ घायल है। घायल होने की वजह घर में रखें मिक्सर ग्राइंडर को खेल-खेल में चालू कर देना है। इसी के चलते बच्चे का हाथ कट गया। उसके हाथ से काफी खून बह रहा है जिसे परिजन गंभीर और लहूलुहान हालात में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्चे का ऑपरेशन किया जा रहा है।

बच्चे के दादा जगदीश साहू की मानें तो घर में खाना बनाते समय मसाला पीसने के लिए मिक्सर ग्राइंडर नीचे जमीन पर रखा हुआ था और उसका इलेक्ट्रिक स्विच ऑन था इसी दौरान घर में खेल रहा छोटा बच्चा रौनक पास आया और मिक्सर खोलने लगा। इसी इसी दौरान गलती से मिक्सी का पुश बटन दब गया। इसी के चलते बच्चे का हाथ और उसकी उंगलियां कट गईं। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।मामले में जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. वी.पी. शेषा ने बताया कि एक डेढ़-दो साल का बच्चा घायल अवस्था में आया था। घर की मिक्सी के कारण वो घायल हो गया। हादसे में बच्चे के हाथ और उंगलियां दोनों चोटिल हैं। गनीमत यह रही कि हड्डियां नहीं कटी वरना उंगलियां हाथ से अलग हो सकतीं थीं। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है। उसकी उंगलियों और हाथ का इलाज कर ड्रेसिंग कर दी गई है। जो 20-25 दिन में ठीक हो जाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top