हेलिकाप्टर हादसा: दिवंगत जवान के घर सुबह से जनप्रतिनिधियों का तांता , शिवराज ने किया फोन पर संपर्क
December 9, 2021

भोपाल/सीहोर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकाप्टर क्रेश में धामंदा निवासी 31 वर्षीय जवान जितेंद्र वर्मा का निधन हो गया था, जिसके बाद गुरुवार की सुबह से ही जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है। इस मौके पर विधायक सहित आसपास के लोग पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं, वहीं जगह की कमी को देखते हुए मशीनों से आसपास जगह बनाने तैयारियां की जा रही हैं। जबकि अभी तक जवान की मां के बीमार होने से उन्हें जानकारी नहीं दी गई है, वहीं पत्नी भी सूचना मिलने के बाद से बेसुध है। हालात को देखते हुए जवान के घर के आसपास किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं जवान के परिजन डीएनए के लिए दिल्ली से आने वाली टीम का इंतजार कर रहे हैं।
जवान जितेंद्र के चाचा ने चर्चा के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जितेंद्र की पत्नी से बात करने के लिए दो बार फोन पर संपर्क किया, लेकिन पत्नी सुनीता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण बात नहीं हो सकी। हालांकि उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। जितेंद्र सेना का लिए समर्पित था, वहीं अपने बेटे को भी पढ़ा लिखाकर देश सेवा में भेजना चाहता था। वह 15 दिन पहले ही ड्यूटी पर गया था, उसने मंगलवार को ही घर पर सबसे बात की थी। पिछले 2011 से वह देश सेवा के लिए काम कर रहा था, परिवार की भी उसे हरदम चिंता रहती थी।