रोहिणी कोर्ट के बाहर विस्फोट, चार लोग घायल, रोकी गई सभी अदालती कार्यवाही

नई दिल्ली
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट नंबर 102 के बाहर गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धमाका हुआ जिसमें तीन से चार लोग घायल हो गए। लोगों को लगा था कि फिर से कोर्ट में गोली चली है। धमाका की आवाज सुनते ही कोर्ट में मौजूद लोगों में डर बैठ गया और जो जहां था वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करने लगा।
हालांकि कुछ देर बाद खुलासा हुआ कि यह धमाका एक लैपटॉप में हुआ था जिसका कारण शॉर्ट सर्किट था। इसके बाद भी लोग दहशत में रहे। एहतियात के तौर पर कोर्ट की सभी कार्यवाही रोक दी गई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसका भी ध्यान रख रही है।
पहले फैली थी गोली चलने की अफवाह
अब तक मिली जानकारी के अनुसार जब कोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई तो अफवाह फैल गई कि कोर्ट में गोली चली है। कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी की घटना जेहन में आते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जब धमाके की बात पता चली तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
जो लोग घायल हुए ते उन्हें एंबुलेंस की मदद से नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा पुलिस फोर्स के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गईं।
जांच के बाद ही होगी औपचारिक पुष्टि
जांच टीम इस मामले में कोई लापरवाही नहीं करना चाहती इसलिए जांच के बाद ही धमाके को लेकर कोई औपचारिक पुष्टि करेगी विस्टोफ कैसे और किसमें हुआ। अभी तक यह धमाका संदिग्ध ही बताया जा रहा है। मौके पर क्राइम और एफएसएल टीम दोनों ही मौजूद हैं।
कुछ समय पहले ही हमलावरों ने कोर्ट रूम के अंदर की थी गोलीबारी
कुछ समय पहले ही दो हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों को घटना स्थल पर ही ढेर कर दिया था। जिसके बाद से ही कोर्ट में सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए थे। इस बीच आज हुई ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है।