Now Reading
CDS बिपिन रावत की सास ज्योतिप्रभा सिंह जबलपुर से दिल्ली रवाना ,पूरा शहडोल शहर ग़मगीन

CDS बिपिन रावत की सास ज्योतिप्रभा सिंह जबलपुर से दिल्ली रवाना ,पूरा शहडोल शहर ग़मगीन

कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मां ज्योतिप्रभा सिंह सेना के अधिकारियों के साथ गुरुवार सुबह 5 बजे शहडोल से जबलपुर के लिए रवाना हुईं। जबलपुर से सेना के विशेष विमान से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा। मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह कल देर रात दिल्ली पहुंच गए थे। मधुलिका की मां को कल इस घटना से अवगत नहीं कराया गया था।

शहडोल के हर शख्स के वाट्सएप स्टेटस में जनरल बिपिन रावत की लगी फोटो

देश के जांबाज जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में अचानक हुई मृत्यु से शहडोल शहर के लोग गमगीन हैं। शहडोल के रहने वाले सभी लोगों के वाट्सएप स्टेटस पर जनरल बिपिन रावत की फोटो लगी है। सभी अपनी-अपनी तरह से इस देशभक्त को अपनी ओर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। किसी ने जनरल की धर्मपत्नी के साथ वाली फोटो को स्टेटस में लगाया है तो किसी ने सेना की वर्दी वाली फोटो स्टेटस में डाली है। जब से यह घटना हुई उसी वक्त से शहडोल मैं सिर्फ बिपिन रावत की ही चर्चा हो रही है। घर-घर में लोग इन के किस्से सुना रहे हैं और इंटरनेट मीडिया पर चल रही खबरें और टीवी पर समाचार देखकर लोग इनके बारे में जानने को उत्सुक हैं। हर कोई इंटरनेट मीडिया से जानकारी ले रहा है।

शोक संवेदना व्‍यक्‍त कर रहे : कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार यह जाना है कि जनरल बिपिन रावत की ससुराल शहडोल में थी। सभी अपनी-अपनी तरह से शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा शख्स है जिसके वाट्सएप स्टेटस पर जनरल बिपिन रावत की फोटो आज नजर ना आ रही हो। इनकी याद लोग अपनी अपनी तरह से कर रहे हैं ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top