Now Reading
यू पी काँग्रेस के घोषणापत्र को पूर्व राज्यपाल ने बताया साहसिक

यू पी काँग्रेस के घोषणापत्र को पूर्व राज्यपाल ने बताया साहसिक

भाजपा नेता, पूर्व राज्यपाल ने की कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र की तारीफ। बोले यह साहसिक कदम है। संख्या बल तय करेगा इसका भविष्य
भोपाल। (इंडिया शाम तक)।मप्र भाजपा के दिग्गज नेता, पूर्व संगठन महामंत्री व पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने उप्र में कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र की प्रशंसा करते हुए इसे साहसिक कदम बताया है।
सोलंकी ने ट्वीट कर कहा है कि – उप्र में महिला मेनीफेस्टो कांग्रेस का साहसिक कदम है। महिला सशक्तीकरण की ओर अनुकरणीय प्रयास है। चुनाव में संख्या बल पाने में यह कितना कारगर होगा, यह दल का भविष्य तय करेगा?
उप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने और महिला कल्याण के लिये अलग से घोषणापत्र जारी करने की बात कही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता है – श्री सोलंकी मूलतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े है और उसके प्रमुख लोगों में गिने जाते है । उन्हें संघ ने मप्र भाजपा का संगठन महामंत्री बनाया था उसके बाद एमपी में भाजपा की सरकार बनी । वे उमा भारती और बाबूलाल गौर के मुख्यमंत्रित्व काल मे इस पद पर थे और काफी शक्तिशाली थे । केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्हें राज्यसभा में भेजा गया और फिर हरयाणा और त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया था । उसका कार्यकाल पूरा होने के बाद पार्टी ने उन्हें कोई दायित्व नहीं सौंपा ।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top