दो दिन पहले इस्तीफे देकर वापिस लेने वाली नेत्री को कांग्रेस ने दी ये जिम्मेदारी
December 8, 2021

दो दिन पहले कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने और फिर कुछ घण्टों बाद ही उन्हें वापिस लेने वाली इंदौर की महिला नेत्री नूरी खान का आज कांग्रेस ने पुनर्वास कर दिया । उन्हें मालवा रीजन का संगठन प्रभारी बनाया है ।
दिल्ली । महिला कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटटा डिसूजा ने आज एम पी में चार नियुक्तियां की । इनमे दो दिन पहले नाटकीय ढंग से पहले सभी पदों से इस्तीफा देने और फिर वापस लेने वाली नूरी खान भी शामिल है । अब उनको महिला कांग्रेस में मालवा का प्रभारी बनाया गया है ।
इसी तरह लंबे समय से गुमनामी में चल रहीं महिला कांग्रेस की फायरब्रांड नेता रश्मि पंवार शर्मा को महिला कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर उन्हें ग्वालियर चम्बल संभाग का प्रभारी बनाया गया है।