सेज ग्रुप के भोपाल-इंदौर के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

भोपाल-इंदौर/ एजुकेशन और कंस्ट्रशन से जुड़े भोपाल के सेज (sage) ग्रुप के भोपाल-इंदौर के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। बुधवार सुबह ही इनकम टैक्स विभाग के अफसर ग्रुप के ऑफिस और निवास पर पहुंचे। जहां दस्तावेजों की जांच शुरू की। कार्रवाई जारी है।
सेज ग्रुप का एमपी नगर में ऑफिस है। जहां पर बुधवार सुबह चार गाड़ियों में इनकम टैक्स विभाग के अफसर और कर्मचारी पहुंचे। इसके बाद दस्तावेजों की जांच शुरू की। मुख्य गेट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जो किसी को भी अंदर-बाहर नहीं आने-जाने दे रहे थे। सुबह 10 बजे बाद जब कर्मचारी आने लगे तो उनकी ID देखी गईं। कुछ को भीतर नहीं जाने दिया गया। आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है।
इंदौर में बैंककर्मी ने पत्नी के साथ खाया जहर, पति की मौत
इंदौर में कोटक महिन्द्रा के कर्मचारी और उसकी पत्नी ने जहर खा लिया। अस्पताल लाने के दौरान पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी का ICU में उपचार चल रहा है। उनके कमरे से पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला है। जिसमें जिंदगी से परेशान होकर स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस के मुताबिक ग्रीन व्यू कॉलोनी के आयुष्मान अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 301 में रहने वाले मोनू गुप्ता ओर उसकी पत्नी अंजलि ने मंगलवार शाम को जहर खा लिया था। इसके बाद वह तड़पते हुए फ्लैट से बाहर आए थे। पड़ोसियों ने मामले में डॉयल 100 पर सूचना की थी। इस दौरान दोनो को अस्पताल लेकर आया गया। यहां मोनू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अंजलि को आईसीयू में भर्ती किया गया है। दोनों की इसी साल शादी हुई थी। मोनू बैंक में काम करता था। उसके घर में निजी बैंक का कार्ड मिला।