Now Reading
व्यापारी को सरसों बेचने के बहाने भिंड बुलाया, बंदूक अड़ाकर 12 लाख लूटे

व्यापारी को सरसों बेचने के बहाने भिंड बुलाया, बंदूक अड़ाकर 12 लाख लूटे

भिंड । उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ से व्यापारी को सरसों बेचने के बहाने से बुलाकर चार बदमाशों ने बंदूक अड़ाकर 12.78 लाख रुपये लूट लिए। रुपये लूटने के बाद आरोपितों ने व्यापारी को बंधक बना लिया। व्यापारी किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा। उसने पुलिस को अपने साथ हुई लूट की वारदात के बारे में बताया। वारदात भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में चिलौंगा गांव में चंबल नदी के बीहड़ में सती माता के मंदिर के पास की है। पुलिस ने चार अज्ञात आरोपितों पर लूट और एमपीडीपीके एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।

सुरपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर ने बताया कि सरसों व्यापारी 40 वर्षीय मोहम्मद मुनाजिर पुत्र मोहम्मद मुलुकुद्दीन निवासी मोहल्ला किला अफजल गढ़ तहसील धामपुरा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश से 12 लाख 78 हजार रुपये लूट लिए गए हैं। घटना बीते रोज सती माता मंदर के पास चंबल का बीहड़ ग्राम चिलौंगा में हुई है। जिसमें चार अज्ञात आरेापितों ने कट्टा और बंदूक अड़ाकर लूट की वारदात काे अंजाम दिया है। वारदात के बाद आरोपितों ने व्यापारी को बंधक बना लिया था। व्यापारी किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा। पुलिस को उसने अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने व्यापारी के बताए स्थान पर दबिश दी, घेराबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर अज्ञात चार आरोपितों पर लूट और एमपीडीपीके एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर का कहना है कि व्यापारी ने बताया है कि आरोपित पिछले तीन-चार दिन से फोन के माध्यम से संपर्क में थे। आरोपितों ने बहाना बनाया कि उन्हें सरसों बेचना है। भिंड-मुरैना में सरसों ज्यादा होती है। इससे व्यापारी आरोपितों की बातों में फंस गया। व्यापारी को बदमाशों ने सुरपुरा थाना क्षेत्र में बुलाया। बीहड़ में ले जाकर बंदूक और कट्टा अड़ाया। आरोपितों ने व्यापारी के पास से रकम लूट ली और रिपोर्ट नहीं करने की धमकी देकर बंधक बना लिया था। बंधन से छूटकर व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top