Now Reading
CDS हेलिकॉप्टर क्रैश :जनरल बिपिन रावत सहित सभी की मौत

CDS हेलिकॉप्टर क्रैश :जनरल बिपिन रावत सहित सभी की मौत

 आज दोपहर में नीलगिरी की दुर्गम पहाड़ियों में हुई एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के जांबाज अफसर और देश के पहले सीडीएस विपिन रावत और उनकी पत्नी सहित विमान में सवार सभी 14 लोगों की सामयिक और अत्यंत पीड़ादायक मौत हो गई। इस दुर्घटना में ग्यारह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि तीन लोगों को घायल अवस्था मे आर्मी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था । दिन भर रावत के स्वस्थ्य होने की दुआएं की जातीं रहीं लेकिन शाम को आख़िरकार वह दुःखद खबर आ गई जिसे सुनने को देश तैयार नहीं था।

 

तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सभी 14 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं। देर शाम सरकार ने इस बात की पुष्टि कर दी कि इस दुर्घटना में देश के पहले सीडीएस जनरल रावत ,उनकी पत्नी मधुलिका सहित चॉपर में सवार सभी 14 लोगों की सामयिक दुःखद मौत हो गई । इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो भावुक ट्वीट्स कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति कैसी है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि वे गंभीर रूप से घायल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे पर रक्षामंत्री संसद में गुरुवार को बयान देंगे।

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने दी श्रद्धांजलि
अभी जनरल बिपिन रावत के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था, लेकिन सेना के सूत्र और कुछ पूर्व अफसरों ने जनरल बिपिन रावत की मौत को लेकर ट्वीट किया था। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग ने जनरल बिपिन रावत को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है।

हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे

1. जनरल बिपिन रावत

2. मधुलिका रावत

3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर

4. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह

5. नायक गुरसेवक सिंह

6. नायक जितेंद्र कुमार

7. लांस नायक विवेक कुमार

8. लांंस नायक बी. साई तेजा

9. हवलदार सतपाल

85% तक जल गए शव
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। यह हादसे के समय लैंडिंग स्पॉट से महज 10 किलोमीटर दूर था। मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है। जो शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये 85% तक जल गए हैं। हादसे के जो विजुअल सामने आए हैं, उनमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आया और उसमें आग लगी थी।

चश्मदीद बोला- आग का गोला बन गया था हेलिकॉप्टर
हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि उसे पहले बहुत तेज आवाज सुनाई दी। हेलिकॉप्टर से पेड़ों पर गिरा। इसके बाद उसमें आग लग गई, वो आग का गोला बन गया था। एक और चश्मदीद का कहना है कि उसने जलते हुए लोगों को गिरते देखा।

फोटो साभार सोशल मीडिया

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top