नारी सुधार गृह से दो महिला बंदी
December 7, 2021
मुरैना । मुख्यालय स्थित महिला सुधार गृह से दो महिलाएं फरार हो गईं । फरार हुई चौकीदार की चाबी चुराकर खोला मुख्य व्दार और फरार हो गई।
घटना आज सुबह 3 से 4 बजे के मध्य की बताई जा रही है । जानकारी मिलते ही अधिकारी पहुंचे मौके पर । चार-पांच माह से रह रही थी दोनों , बानमौर से आयी महिला पर है पांच माह की बच्ची , भिण्ड से आयी महिला को बताया जा रहा है गर्भवती , स्टेशन रोड थाना पुलिस को दी गयी हे सूचना , स्वंयसेवी संस्था कर रही है संचालन , वर्तमान में दो दर्जन से अधिक निवासरत हे महिलाएं , महिला बाल विकास अधिकारी कर रहे हें जांच , तथ्य आने पर करेंगे कार्यवाही ।