Now Reading
किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को लेकर राहुल गांधी का लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव, किसानों को मुआवजे की मांग

किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को लेकर राहुल गांधी का लोकसभा में काम रोको प्रस्ताव, किसानों को मुआवजे की मांग

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा देने के मुद्दे पर यह यह स्थगन नोटिस दिया है। कांग्रेस के ही सांसद मनीष तिवारी ने अरुणाचल प्रदेश और डोकलाम में चीन की तरफ से गांव बसाने के मुद्दे पर लोक सभा स्थगन का नोटिस दिया है।

नगालैंड हिंसा पर आदिवासियों की 5 मांगें
संसद में गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से नगालैंड हादसे पर बयान दिए जाने के बाद नगा आदिवासी संगठन ने पांच मांगें रखी हैं। इस संगठन ने हादसे के आरोपी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ तुरंत और कड़ा एक्शन लेने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य में सेना और सुरक्षा बलों काे मिली विशेष ताकतों को भी वापस लिया जाए। सेना के ऑपरेशन में मारे गए 14 लोगों में से अधितकर लोग इसी आदिवासी जनजाति से थे।

नगालैंड के मोन जिले में कोनयक नगा आदिवासी जनजाति की प्रमुख संस्था कोनयक यूनियन ने सरकार को एक मेमोरैंडम भेजा है। पहली मांग यह है कि एक मजबूत जांच एजेंसी के अंतर्गत स्वतंत्र जांच कमेटी गठित की जाए। इसके साथ ही सरकार ने जो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कमेटी बनाने का ऐलान किया है, उसमें दो सदस्य नगा सिविल सोसायटी के होने चाहिए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top