सड़क पर अंबेडकर की रंगोली बनाने का विरोध
संगठन से जुड़े लोगों ने फूलबाग चौराहे पर लगाया चक्का जाम
ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर बाबासाहेब आंबेडकर की रंगोली बनाने को लेकर मंगलवार की शाम विवाद हो गया जिसके बाद दलित संगठन से जुड़े लोगों ने फूलबाग चौराहे पर चक्का जाम कर रंगोली बनाने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की बाद में मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर फायर ब्रिगेड की मदद से रंगोली को साफ कराया।
वी ओ,,,, दरअसल सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े युवाओं ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर बाबा साहेब की रंगोली बनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को जिस जगह रंगोली बनाई गई थी वहां दलित संगठन से जुड़े युवा इकट्ठे हो गए और उन्होंने बाबा साहब की रंगोली सड़क पर बनाने का विरोध करते हुए यहां चक्का जाम करते हुए जमकर नारेबाजी की जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया साथ ही मौके पर ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला कर रंगोली को साफ कराया गया।
वही इस संबंध में एबीवीपी छात्र संगठन की पदाधिकारी शालिनी वर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी मंशा गलत नहीं थी और इससे पहले भी कई महापुरुषों और देवताओं की रंगोली सड़क पर वह बना चुकी हैं।