पुलिसकर्मी ने बाइक काे टक्कर मारी, फिर युवकाें काे पीट दिया, गुस्से में सड़क पर लगाया जाम

ग्वालियर । एलआइसी तिराहे पर पुलिस के जवान की गाड़ी एक बाइक से टकराने पर विवाद हो गया। झगड़े में जवान ने बाइक सवार युवकों की मारपीट कर दी और गाड़ी की चाबी भी निकालकर ले गया। आक्रोशित लोगों ने तिराहे पर बैठकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। युवकों का आरोप है कि जवान रांग साइड आ रहा था। हमारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुुलिस अधिकारी युवकों को समझाबुुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है। इस तिराहे पर हर घंटे जाम लगने के कारण इस तरह के झगड़े रोज होते हैं।
आशीष सिंह ने बताया कि वह मोतीमहल की तरफ जा रहे थे। रांग साइड आए पुलिस के जवान के उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जवान ने उनके साथ मारपीट की और गाड़ी की चाबी निकालकर ले गया। जाते समय पड़ाव थाने आने की बोलकर गया था। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।एलआइसी तिराहा जाम का प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां तीनों दिशाओं से आने वाले वाहन आमने-सामने आकर फंस जाते हैं। हर घंटे में 10 मिनिट के लिए जाम लग जाता है। एलआइसी तिराहे पर मोतीमहल के अलावा बसंत विहार के साथ नए ओव्हर ब्रिज की तरफ से भी ट्रैफिक भी आता है। बसंत विहार से निकलकर झांसी रोड पर जाने के लिए भारी वाहन भी इस तिराहे से निकलते हैं। इसी तिराहे पर दो स्कूल भी हैं और प्रशासनिक अधिकारियों का सुबह-शाम तिराहे से निकलना होता है। इसके बाद भी यहां ट्रैफिक प्वाइंट कभी-कभी नजर आता है। वाहनों के आमने-सामने फंस जाने के कारण रोज झगड़े होते हैं।