किसान ने कलेक्ट्रेट में पिया जहर
December 7, 2021

छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में किसान ने पिया जहर,प्रशासन ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती । मोहखेड विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम नरसला के किसान नरेश पवार ने जमीनी विवाद की समस्या का निराकरण न होने के चलते कलेक्ट्रेट परिसर के सामने जहर का सेवन कर लिया।फिलहाल पुलिस द्वारा किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तहसील ऑफिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल पिछले महीने में भी छिंदवाड़ा तहसील में एक युवक ने परेशान होकर अपने हाथों की नस काट ली थी।