Now Reading
मेडिकल कालेज में नर्स पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

मेडिकल कालेज में नर्स पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

जबलपुर। मेडिकल कालेज अस्पताल में नर्स नुपुर चौधरी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खमरिया पुलिस ने उसकी सास, मामा ससुर व मामी सास के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि घाना खमरिया निवासी राहुल सिंह राजपूत ने घटना की सूचना दी थी। राहुल की बहन नुपुर मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स है। गत दिवस वह अस्पताल में ड्यूटी कर घर पहुंची थी। तभी घर में मौजूद सास नर्बद बाई चौधरी, मामा ससुर हिंद दयाल चौधरी, मामी सास ज्योति चौधरी उसे देखकर गालीगलौज करने लगे। उसने अपशब्द कहने से मना किया तो मामा ससुर एवं मामी सास धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई बडा़ हादसा नहीं करेंगे तब तक ये सुधरेगी नहीं। इतना बोलते हुए मामा ससुर ने उस पर पेट्रोल डाल दिया। मामी सास ने माचिस से आग लगा दी।

आग लगने से वह चीखने चिल्लाने लगी। तभी उसके पति अमित ने आग बुझाकर उसे मेडिकल में भर्ती कराया। सास, मामा ससुर व मामी सास ज्योति के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज एक भूखंड को अपने नाम पर रजिस्ट्री कराना चाहते हैं। उसी मामले को लेकर आए दिन उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। ज्योति के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने सास नर्बद बाई चौधरी, हिंद दयाल चौधरी एवं ज्योति चौधरी के विरुद्ध 498ए, 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top