Now Reading
बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर युवक से मोबाइल लूटकर ले गए, लूटे गए मोबाइल के कबर में रखे थे दो हजार रुपये

बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर युवक से मोबाइल लूटकर ले गए, लूटे गए मोबाइल के कबर में रखे थे दो हजार रुपये

ग्वालियर। गोल पहाड़िया से रविवार की रात को दो बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर युवक की हाथ से मोबाइल लूटकर ले गए। लूटे गए मोबाइल दो हजार रुपये कबर में रखे थे। फरियादी ने रात को ही मोबाइल लूटे जाने की सूचना रात को ही जनकगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद लूट की बजाए मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया है।

गोल पहाड़िया निवासी सोहेल पुत्र फजल अली रविवार की रात को घर से कुछ ही दूरी पर किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे। बाइक पर सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर ले गए। सोहेल ने मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के लिए दौड़ भी लगाई, लेकिन दोनों बदमाश तेज गति से मौके से भाग निकले। सोहेल रात को ही मोबाइल लूट की सूचना देने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस मौके पर जाकर पड़ताल भी की। पुलिसन ने देर रात को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल लुटेरों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालेगी।

घर से दिनदहाड़े लैपटाप चोरी

माधवगंज थाना क्षेत्र में स्थित तिलक नगर निवासी भगवान सिंह के घर से दिनदहाड़े चोर लैपटाप चोरी कर ले गए। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों क खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए लैपटाप की कीमत 20 हजार रुपये के लगभग आंकी है। पुलिस का दावा है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top