दिग्विजय सिंह बोले- भारतीय जनता पार्टी और पूरी मामू गैंग ब्यावरा बस डिपो को बेचने पर तुली है

राजगढ़ जिले के ब्यावरा बस डिपो की नीलामी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा डिपो की नीलामी को लेकर अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल को आड़े हाथों लिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ब्यावरा बस डिपो की नीलामी को लेकर दिए बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया, लेकिन जो आज देश में प्रदेश में जो भी सरकारी संपत्ति बेची जा रही है। वह किसके समय बनी है।अब ज्वलंत उदाहरण है ब्यावरा बस डिपो का ब्यावरा जिला राजगढ़ में बस डिपो बंद पड़ा था वहां पर गौ-सेवा केंद्र प्रारंभ किया गया और उसमें बड़े उत्साही बालकों ने गौ-सेवा का काम किया जो भी पुराने पशु जिनको की एक्सीडेंट में चोट लग जाती थी। बिना किसी वेटरनरी हेल्प के इन लोगों ने खुद ने ऑपरेशन भी कर दिया पैर भी ठीक कर दिए, जुड़ भी ठीक कर दिए। और वे बिना किसी सरकारी मदद के यह गौ सदन चला रहे हैं।अब भारतीय जनता पार्टी की पूरी मामू गैंग, ब्यावरा बस डिपो को बेचने पर तुली हुई है। मैं इसका घोर विरोध करता हूं और उम्मीद करता हूं कि यदि थोड़ा बहुत भी बहुत गौ प्रेम है।भाजपा में, मामू में, आरएसएस में, विश्व हिंदू परिषद में, बजरंग दल में, उन्हें तत्काल इस संपत्ति को बेचने पर रोक लगाने के लिए मांग करना चाहिए और पूरे गौ एरिया जो है। गौ सदन को आवंटित कर देना चाहिए और उसमें जितनी राशि लगे उसमें मैं भी अपने सांसद निधि से देने के लिए तैयार हूं।