Now Reading
भ्रमण के दौरान सड़क पर जूता चप्पल सुधारने वाले से बैठकर बात करने लगे ऊर्जा मंत्री, हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

भ्रमण के दौरान सड़क पर जूता चप्पल सुधारने वाले से बैठकर बात करने लगे ऊर्जा मंत्री, हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह अपने अनोखे अंदाज व सरलता के लिए जाने जाते है। यही वजह है कि रास्ते में उन्हें कोई भी मिलता है तो उससे उसी की तरह बात करना शुरू कर देते हैं। ऐसा एक अंदाज का वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसमें वे भ्रमण के दौरान सड़क पर जूता चप्पल सुधारने वाले रवि जाटव से बैठकर बात करने लगे। उन्होंने रवि से पूछा कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलता है क्या। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने स्वयं के शहर के प्रवास पर थे। वे भ्रमण करने के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। भ्रमण के दौरान पाताली हनुमान मार्केट में सड़क के किनारे एक जगह पर एक युवक जूते चप्पल सुधारता हुआ दिखाई दिया। ऊर्जा मंत्री तुरंत मोची रवि जाटव के पास पहुंच गए और उसके पास ही सड़क पर बैठक गए। बैठने के बाद उन्होंने रवि जाटव से पूछा कि उसे पीडीएस का अनाज मिलता है या नहीं। साथ ही शासकीय योजनाओं का उसे लाभ मिल रहा है या नहीं। यदि नहीं मिल रहा है तो वे कार्रवाई करेंगे और उसकी पूरी मदद कराएंगे। इसके अलावा उसकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी ऊर्जा मंत्री ने दिया।ऊर्जा मंत्री जब भी शहर के भ्रमण पर होते हैं तो वे कुछ न कुछ अनौखा करते हैं और इंटरनेट मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो जाता है। इससे वे हमेशा ही चर्चा में रहते हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top