Now Reading
नागालैंड में सुरक्षा बलों की फायरिंग में 6 की मौत, CM नेफियू बोले- SIT जांच कराएंगे

नागालैंड में सुरक्षा बलों की फायरिंग में 6 की मौत, CM नेफियू बोले- SIT जांच कराएंगे

नागालैंड के मोन जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों की ओर से की गई फायरिंग में 6 युवकों को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मारे गए युवक उग्रवादी संगठन NSCN से जुड़े थे। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की घटना बेहद निंदनीय है। इसकी हाई-लेवल SIT जांच कराई जाएगी। कानून के हिसाब से न्याय होगा। सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

पंजाब में आतंकी हमले का खतरा

पंजाब में आतंकी हमले का खतरा अभी टला नहीं है। गुरदासपुर पुलिस ने तीन दिनों में 6 हैंड ग्रेनेड, 900 ग्राम RDX और एक टिफिन बम रिकवर किया है। यह सारा सामान एक-एक स्लीपर सेल के लिए था। पंजाब पुलिस के लिए अन्य स्लीपर सेल और उन तक पहुंच चुकी खेप को रिकवर करना बड़ी चुनौती बन रहा है।

तरनतारन पुलिस द्वारा पकड़े गए चार आरोपियों अमृतसर निवासी सुखविंदर सिंह, टांडा निवासी गुरबचन सिंह, राज सिंह व जसमीत सिंह के अलावा गत दिनों SSOC द्वारा पकड़े गए रणजीत सिंह ने ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बाद पुलिस का विधानसभा चुनाव 2022 तक अलर्ट रहना काफी जरूरी है।

पंजाब पुलिस की सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पंजाब में अभी भी 60 के करीब स्लीपर सेल बाहर घूम रहे हैं, जिनके पास या तो हथियार पहुंच चुके हैं या जल्द उन तक पहुंच सकते हैं। इनका मकसद नए साल, 26 जनवरी और चुनाव से पहले पंजाब के माहौल को खराब करना है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top