शिवराज ने किया मेगा चिकित्सा शिविर का अवलोकन, बोले- नर सेवा ही नारायण सेवा

भोपाल . राजधानी के अशोका गार्डन में एकतापुरी दशहरा मैदान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता और माता की स्मृति में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवलोकन किया। आज शिविर का अंतिम दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिविर में आए मरीजों से बातचीत भी की। शिविर में आए बाहर के ख्यात चिकित्सकों से भी उन्होंने मुलाकात की। शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यहां अपनी सेवाएं देने प्रदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सकों व विशेषज्ञों को सम्मान पत्र प्रदान किए।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस शिविर से लोगों को उनके घर के पास ही इलाज मिला है। उन्होंने मंत्री सारंग की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपने कैलाश प्रसून सारंग फाउंडेशन के जरिए गरीब एवं वंचितों की सेवा का जो महायज्ञ शुरू किया है, उसका मैं अभिनंदन करता हूं। आपका यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से कोरोना के टीके की जल्द से जल्द दूसरी डोज भी लगवाने की अपील की।इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उनके पिता कैलाश सारंग ने हमेशा गरीबों की मदद की है। वह हमेशा उनके स्वास्थ्य की चिंता करते थे। ऐसे में उनकी स्मृति में में चिकित्सा शिविर लगाना उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।