सराफा शॉप के ताले चटकाकर चोर एक लाख रुपए के साथ दस तोला सोना और छह किलो चांदी चोरी कर ले गए

ग्वालियर। ग्वालियर में सराफा शॉप के ताले चटकाकर चोर गिरोह एक लाख रुपए के साथ ही करीब दस तोला सोना और करीब छह किलो चांदी चोरी कर ले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट स्थित जय मां घड़ी ज्वेलर्स शॉप पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है।
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाले प्रमोद सोनी पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी एक सराफा कारोबारी हैं और उनकी उरवाई गेट के पास जय मां घड़ी ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। बीती रात दुकान का काम खत्म कर वह ताले डाल कर घर चले गए थे और सुबह पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है। सारा सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
गिरवी रखा सोना हुआ है चोरी
सर्राफा कारोबारी प्रमोद सोनी ने बताया कि नया सोना वह अपने साथ ले जाते थे, लेकिन गिरवी रखा हुआ सोना वह दुकान में ही रखते थे। उनके पास जेवर रखकर रुपए लेने लोग आते थे, इसलिए दुकान में नगदी भी रखते थे।
चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात
बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार का कहना है कि सराफा व्यवसायी की शॉप में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।