Now Reading
टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम के लिए निकली बस पलटी, 15 घायल

टंट्या मामा बलिदान दिवस कार्यक्रम के लिए निकली बस पलटी, 15 घायल

खंडवा। इंदौर में टंट्या मामा बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आदिवासी ब्लाक खालवा से जा रही बस ग्राम सेल्दा के पास पलट गई। हादसे में करीब 15 लोगों घायल हुए हैं। सभी को मामूली चोट आने पर जावर अस्पताल में उपचार किया गया। आदिवासी क्षेत्र खालवा के ग्राम खारी टिमरनी से टंट्या मामा बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लोए बस में करीब 35 लोग सवार हुए थे।

बस जावर थाना क्षेत्र के चारखेड़ा से होते हुए इंदौर जा रही थी। इस बीच ग्राम सेल्दा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों का कहना है कि ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था। ड्राइवर ने एक वाहन को ओवर टेक किया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी लगने पर जावर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर घायलों को जावर अस्पताल पहुंचाया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top