हरियाणा में दबिश देने जा रही पुलिस टीम हादसे का शिकार, मप्र पुलिस के 3 जवानाें सहित 5 की माैत

ग्वालियर। हरियाणा में दबिश देने जा रही मध्यप्रदेश पुलिस की टीम आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हाे गई। इस हादसे में मध्यप्रदेश पुलिस के तीन जवानाें सहित पांच लाेगाें की माैत हाे गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची। घायलाें काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुडेरा क्षेत्र जिला टीकमगढ़ से एक किशोरी को पिंटू नामक युवक भगा ले गया था । पुलिस को युवक की लोकेशन बहादुरगढ़ में मिली थी। युवक की गिरफ्तार के लिए हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद, कांस्टेबल रतिराम, कमलेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल हीरा देवी आरोपित युवक की बहन प्रीति, बहनोई धर्मेंद्र निवासी ललितपुर, सुरक्षा समिति के सदस्य रवि को लेकर बोलेरो से बहादुरगढ़ जा रहे थे। जगदीश बोलेरो चला रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 80 के पास बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हेड कांस्टेबल भवानी प्रसाद, महिला कांस्टेबल हीरादेवी, चालक जगदीश और सुरक्षा समिति सदस्य रवि की माैत हो गई। जबकि कांस्टेबल रतिराम , प्रीति और धर्मेंद्र को गंभीर चाेटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंची। शवाें काे पीएम के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है। जबकि घायलाें काे इलाज के लिए पास के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।