बारात में ब्लास्ट, 6 से ज्यादा झुलसे:बैटरी पर रख दी थी आतिशबाजी, स्पार्किंग से लगी आग; पटाखों के साथ बैटरी भी फटी

राजगढ़ । जिले के ब्यावरा में बुधवार रात बारात के दौरान आतिशबाजी में विस्फोट हो गया। सुठालिया रोड पर रात करीब 10 बजे हुए इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। शहर की चूड़ी गली से निकली बारात के दौरान विद्युत सजावट के सामान के साथ रखी बैटरी पर किसी ने आतिशबाजी का बॉक्स रख दिया था। बारात सुठालिया रोड पर सत्यनारायण मंदिर के पास ही पहुंची, तभी अचानक बैटरी में स्पार्किंग की वजह से धमाका हो गया। आतिशबाजी के सथ ही बैटरी भी ब्लास्ट हो गई।
ब्लास्ट के वक्त वहां से निकल रहे ब्यावरा निवासी मनीष साहू झुलस गए। राघौगढ़ से आतिशबाजी करने आए शब्बीर खान, शाहिर खान भी बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें भी आंखों में चोट आई है। इनके साथ ही लाइट पकड़कर चल रहे तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं। पास खड़ी कुछ बाइक में भी नुकसान हुआ है।
आसपास के दुकानदारों के अनुसार ब्लास्ट के बाद कुछ देर के लिए पूरे रोड पर धुआं हो गया था। आतिशबाजी में ब्लास्ट से किसी की आंख में कंकड़ उछलकर लग गए तो किसी का चेहरा झुलस गया। हादसे के बाद पांच घायलों को दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। यहां उसकी आंखों में ज्यादा चोट होने से भर्ती कराया गया है।
शहर थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर का कहना है कि शादी समारोह का मामला होने से सभी आपस में रिश्तेदार थे। इसलिए अभी तक हमारे पास किसी ने सूचना नहीं दी और न ही शिकायत दर्ज कराई है। यदि हॉस्पिटल से मेडिकल या रिपोर्ट की सूचना आएगी तो प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।