Now Reading
कैलारस पुलिस ने राजश्री गुटखा से भरी कार पकड़ी, सेल टैक्स विभाग को सौंपा

कैलारस पुलिस ने राजश्री गुटखा से भरी कार पकड़ी, सेल टैक्स विभाग को सौंपा

मुरैना । कैलारस में पुलिस ने राजश्री गुटखा से भरी एक कार पकड़ी। कार पकड़ने के बाद उसे सेल टैक्स विभाग को सौंप दिया। कैलारस थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा। कार में राजश्री गटखा बोरों में रखा हुआ था। बताया जाता है कि कार पकड़ने के बाद पुलिस पर दबाव आया कि कार को छोड़ दिया जाए, लेकिन पुलिस ने कार उसे सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया।

पांच बोरों में भरा था गुटखा
बताया जाता है कि कार (क्रमांक-MP06 CA9635) में पांच बोरों में राजश्री गुटखा पैक बंद था। इस गुटखे की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जाता है कि बाद में उसमें से डेढ़ बोरी छोड़कर बाकी की बोरियों को किसी दूसरी गाड़ी से दूसरी जगह भेज दिया गया।जानकारी के मुताबिक कैलारस के कुछ व्यापारियों द्वारा आगरा से राजश्री गुटखा चोरी छिपे मंगाया जाता है। अचानक पुलिस के हत्थे लग जाने के बाद इस मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन दब नहीं सका।

एक कार पकड़ी है जिसमें गुटखा भरा था। हमने उसे सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सौंप दिया है। हमने गाड़ी के अन्दर यह भी नहीं देखा कि कितना गुटखा भरा है।
देवेंद्र कुशवाह, थाना प्रभारी, कैलारस

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top