ग्वालियर में दाे विद्यार्थियाें की रिपाेर्ट आई पाजिटिव, नया वेरिएंट जांचने दिल्ली भेजे जाएंगे सैंपल

ग्वालियर।
काेरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, वहीं नया वेरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद यह खतरा और बढ़ गया है। टेकनपुर में दो छात्रों के कोरोना पाजिटिव मिलने की खबर के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पैर फूले हुए हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग दोनों छात्रों के सैंपलों को जांच के लिए दिल्ली में भेजेगा, यह सैंपल आज भेजे जाएंगे। वहीं शहर में अभी भी तीसरी लहर का खतरा टला नहीं है, क्योंकि कोरोना का यह नया वेरिएंट काफी तेजी के साथ फैलता। इसके कारण देश में तीसरी लहर आने का अंदेशा सता रहा है। इसके चलते शहर में आने वाले लोगाें की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशन पर टीमों को तैनात किया है, लेकिन टीम के सदस्य रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा प्रदेशाें से आने वाले लोगों की जांच ही कर रहे हैं। इनमें बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं।
शहर अभी तक कोरोना के आंतक को भूला नहीं है। क्योंकि अप्रेल 2021 से सिंतबर 2021 तक कोरोना की दूसरी लहर आई थी, इसके कारण शहर में भयानक हालत हो गए थे। अस्पताल में मरीजों काे भर्ती करने के लिए पलंग तक नहीं थे। इसके साथ ही मरने वालों संख्या इस कदर बढ़ गई थी कि मुक्तिधामाें में भी लंबी कतार लग गई थी। लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कराने के लिए सिफारिशें लगवा रहे थे। हालत यह थे कि लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए 6 से 8 घंटे इंतजार करना पड़ रहा था।