लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी होगी बंद, सभी व्यापारियों को नवीन मंडी में पहुंचाया जाएगा,व्यापारियों में खलबली

ग्वालियर । पुरानी लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी बंद होगी। सभी व्यापारियों को नवीन मंडी में पहुंचाया जाएगा। हाल ही में न्यायालय ने एक याचिका पर निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है। जिसको लेकर पुरानी मंडी में बैठकर व्यापार कर रहे व्यापारियों में खलबली मची हुई है। पुरानी मंडी में बैठे व्यापारी अब उच्च न्यायालय की शरण लेने का भी मन बना रहे हैं। मंडी व्यापारी बनवारी का कहना है कि अब प्रशासन जल्द पुरानी मंडी बंद कराए और नई मंडी में व्यापारियों को व्यापार के लिए पहुंचाए।
न्यायालय ने आदेश जारी करने के साथ ही उन याचिकाओं काे भी खारिज कर दिया है, जिसमें व्यापारियों ने पुरानी मंडी को संचालित रखने की गुहार लगाई थी। मंडी प्रबंधन अब जल्द ही नवीन मंडी में पुरानी मंडी को शिफ्ट करेगा। शनिवार को नवीन मंडी के व्यापारी न्यायालय के निर्णय को लेकर कलेक्टर से मिलने भी पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद मंडी व्यापारियाें ने एडीएम को अपना ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि नवीन मंडी बनने के बाद पुरानी मंडी काे बंद कराते हुए मंडी प्रबंधन व प्रशासन ने सभी व्यापारियों को नवीन मंडी में व्यापार करने के लिए कहा था। जिसके बाद पुरानी मंडी बंद कर दी गई थी, लेकिन पुरानी मंडी में बैठे व्यापारी इस निर्णय को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने इसके लिए धरना प्रदर्शन व हड़ताल भी की थी और न्यायालय में याचिका भी दायर की गई थी। इधर राजनीतिक हस्ताक्षेप के चलते पुन: पुरानी मंडी को संचालित किया जाने लगा था। अब न्यायालय का आदेश आने के बाद साफ हाे गया है कि नवीन मंडी में ही सब्जी का व्यापार हाे सकेगा। पुरानी मंडी से व्यापारियाें काे शिफ्ट करने की कवायाद जल्द ही मंडी प्रबंधन करेगा। मंडी सचिव का कहना है कि आदेश मिल चुका है, उसका अध्ययन करने के बाद शिफ्टिंग कराई जाएगी।