Now Reading
कानपुर टेस्ट :श्रेयस ने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय बैटर

कानपुर टेस्ट :श्रेयस ने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया, ऐसा करने वाले 16वें भारतीय बैटर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 258/4 के आगे से शुरू की। अब तक IND का स्कोर 95 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 301 रन है। श्रेयस अय्यर और अश्विन क्रीज पर है।

टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा।

जडेजा ने नहीं उठाया मिले मौका का फायदा
दूसरे दिन के पहले ही ओवर में NZ ने जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। कीवी टीम ने DRS लिया और रिव्यू में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन से ऊपर थी और जडेजा नॉटआउट रहे। हालांकि जडेजा इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 112 गेंदों पर 50 रन बनाए। पहले दिन के खेल में कप्तान अजिंक्य रहाणे भी DRS पर बचने के बाद अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे। भारत का छठा विकेट ऋद्धिमान साहा (1) के रूप में गिरा।

  • 5वें विकेट के लिए अय्यर और जडेजा ने 226 गेंदों पर 121 रन जोड़े।

टीम इंडिया की नजरें 400 के आंकड़े पर
भारतीय टीम अगर 400 रन बनाने में कामयाब हो पाती है, तो एक तरह से मुकाबले में मनोवैज्ञानिक जीत हासिल कर लेगी। बता दें कि भारत ने 2013 से अब तक घरेलू टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भी 250 या इससे अधिक रन बनाए हैं उसे हार नहीं झेलनी पड़ी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top