गुना में 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर किया सुसाइड; अलग होकर पैर इंजन में फंसकर राजगढ़ पहुंचा

गुना। जिले के रुठियाई-मक्सी रेलवे ट्रेक पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। चलती ट्रेन में कूदने से युवक का शरीर उसी में फंस गया। लगभग डेढ़ किलोमीटर आगे तक उसके शरीर के टुकड़े मिले। वहीं युवक का पैर डिब्बे के कपलिंग में फंसकर 53 किमी दूर राजगढ़ जिले में पहुंच गया। ब्यावरा में उसका पैर निकाला गया। युवक जिले के कुंभराज का रहने वाला है। शाम को घरवाले उसे ढूंढते हुए थाने पहुंचे, उसके बाद रेलवे से उन्हें पता चला कि उसने सुसाइड कर ली है।
कुंभराज की शंकरगढ़ कॉलोनी में रहने वाले विनोद राणा(22) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मंगलवार अलसुबह यह डरावनी आत्महत्या हुई। युवक ट्रेन के आगे कूद गया, वहीं उलझने से उसकी मौत हो गई। शरीर उलझा रहा, जिससे करीब डेढ़ किमी के हिस्से में शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और एक पांव ट्रेन के कपलिंग में अटका रहा जो करीब 53 किमी दूर जाकर मिल पाया। वह रात करीब चार बजे गुजरी मुज्जफरपुर-सूरत एक्सप्रेस (19054) के सामने वह कूदने के लिए आया। पहले इंजन देखकर डर गया और बाद चलती ट्रेन में कूदने के कारण वह वहीं फंस गया। आधा शरीर फंसकर घसीटाता हुआ उलझा रहा। कुंभराज से बीनागंज के बीच करीब डेढ़ से दो किमी दूर तक उसके शरीर के टुकड़े मिले। वहीं, उसका एक पैर ट्रेन के कोच के पैनल में उलझा हुआ था, जो जमीन से रगड़ाता चल रहा था।
ब्यावर से कुछ दूरी पहले ट्रैक के 1146/14 किमी वाले एरिया में आखिरी के डिब्बे में गार्ड को गिट्टी उछलने का आभास हुआ। इस पर उसने मेमो (सूचना पत्र) दिया और ब्यावरा स्टेशन पर पहुंचकर स्टेशन मास्टर और जीआरपी टीम को सूचना दी। इसके बाद उसका पैर ट्रेन रोककर निकाला गया। पैर टॉमीनुमा पैनल (कपलिंग) में उलझा हुआ था। उसे रेलवेकर्मियों और जीआरपी ब्यावरा की टीम ने चाकू से काटकर, जिंस पेंट को फाडकर निकाला।
सूचना के बाद जीआरपी टीम बीनागंज पहुंची, जहांशरीर के शेष हिस्से को पुलिस ने ढूंढ़वाया। बता दें कि करीब 30 किमी तक उसकी टांग वहीं उलझी रही, वहीं शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। जीआरपी ब्यावरा से सुबह छह बजे मौका मुआयना करने थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, जितेंद्र यादव और अजय यादव की टीम पहुंची। हालांकि थाना क्षेत्र ब्यावरा जीआरपी का ही था, लेकिन स्टेशन के बगल का मामला होने से कुंभराज में ही इसका मर्ग कायम किया गया। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस अपनी जांच कर रही है।