चौकीदार की हत्या का खुलासा:दरवाजे से घसीटकर अंदर ले गए और रेता गला, जूतों के निशान से आरोपियों को दबोचाा

ग्वालियर। सबमर्सिबल पंप बनाने की फैक्ट्री के बुजुर्ग चौकीदार की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने चौकीदार को फैक्ट्री के सर्वेंट रूम के बाहर पकड़ा। वहां से घसीटकर अंदर ले गए। अंदर उसका गला रेतकर मार डाला। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। हत्यारे फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरे की DVR ही निकाल ले गए हैं, जिससे उनका फुटेज न मिल सके। चौकीदार को बाहर से घसीटकर अंदर ले जाने के निशान, हत्या आरोपियों के खून में सने जूतों के निशान पुलिस को मिले हैं। और पुलिस इनके निशान से आरोपियों तक पहुंचीस्पॉट से कबाड़ा काटने की कैंची और हथौड़ी मिली है।
गिरवाई के 12 बीघा स्थित जैनसन सबमर्सिबल पंप फैक्ट्री है। यहां सबमर्सिबल पंप बनाने का काम होता है। फैक्ट्री के संचालक अभिनंदन जैन हैं। उनके यहां बीते 6 साल से भिंड मौ निवासी माणिकचंद जैन (58) चौकीदारी करता था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जब कर्मचारी फैक्ट्री में काम करने पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिश के बाद भी चौकीदार ने गेट नहीं खोला। अंदर से आवाज भी नहीं आ रही थी। फैक्ट्री के एक हिस्से की दीवार छोटी है।
सुपरवाइजर ने दीवार के ऊपर से चढ़कर अंदर जाकर देखा, तो गार्ड रूम का दरवाजा खुला था। माणिकचंद लहूलुहान हालत में पड़ा था। सुपरवाइजर ने तत्काल फैक्ट्री संचालक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी। संभावना है कि चोरी या लूट की नीयत से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया होगा।