Now Reading
आभूषण कारोबारी लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

आभूषण कारोबारी लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्वालियर। थाटीपुर थाना पुलिस आभूषण कारोबारी लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार के खिलाफ 25 लाख की धोखाधड़ी व अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की सुंदरम ज्वैलर्स के नाम से थाटीपुर चौराहे पर सोने-चांदी के आभूषणों का प्रतिष्ठान है। यह प्रकरण व्यापारी वैणीशकंर शर्मा की रिपोर्ट पर दर्ज किया है। फरियादी का आरोप है कि पैसों की आवश्यकता पड़ने पर आरोपित को एक किलो 100 ग्राम सोना बेचने के लिए दिया था। आरोपित ने सोना लेने के बाद 25 लाख का भुगतान नहीं किया। सोने के एवज में चेक दिए थे, वह भी बाउंस हो गए। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

गंगामाई संतर मुरार निवासी वैणीशंकर शर्मा व्यापारी है। 2019 में कारोबार के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ने पर पुश्तैनी एक किलो 100 ग्राम सोना सोने-चांदी के कारोबारी लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार को दिया था। आरोपित भी मुरार का निवासी है। इसलिए फरियादी उनसे पहले से परिचित करता था। आरोपित ने सोना लेने के बाद व्यापारी को बताया कि बड़ा सौदा है, इसलिए बाजार से भुगतान आने से सात से आठ दिन का समय लग जाएगा। पैसा देेने की सीमा निकलने के बाद फरियादी ने आरोपित की थाटीपुर स्थित दुकान व घर पर चक्कर लगाना शुरू किए। हर बार कोई नया बहाना बनाकर आरोपित पैसा देने की बजाए टाल देता। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देने पर आरोपित ने 25 लाख रुपये के चेक थमा दिए। इन चेकों से भी भुगतान नहीं हो सका। चेक भी बगैर भुगतान के वापस आ गए।वैणीशंकर शर्मा ने मय साक्ष्यों के साथ इस धोखाधड़ी की शिकायत थाटीपुर थाने में की। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top