Now Reading
मायावती ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, बोलीं- PM अपने भड़काऊ नेताओं पर लगाम लगाएं

मायावती ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, बोलीं- PM अपने भड़काऊ नेताओं पर लगाम लगाएं

किसान आंदोलन के समर्थन में मायावती ने आवाज उठाई है। उन्होंने ट्वीट कर PM मोदी से किसानों की जायज मांगों को पूरा करने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि कृषि कानूनों की वापसी का किसानों में विश्वास पैदा करने के लिए पीएम अपने भड़काऊ नेताओं पर रोक लगाएं। कहा, PM की घोषणा के बावजूद भाजपा नेता भड़काऊ बयानों से लोगों में संदेह पैदा कर रहे हैं जो माहौल खराब कर रहा है।

मायावती ने कहा कि सालभर से किसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को स्वीकार कर लिया, लेकिन अब उनकी अन्य मांगों को भी मानकर समाधान की जरूरत है। जिससे आंदोलन कर रहे किसान अपने घर जा सकें। बता दें कि आज यानी 22 नवंबर को लखनऊ में किसानों की महापंचायत है। देशभर से हजारों किसान इसमें जुटे हैं।

जेपी नड्‌डा 30 हजार लोगों को देंगे जीत का लक्ष्य

विधानसभा चुनाव को लेकर UP में भाजपा हाईकमान ने डेरा जमाया है। पदाधिकारियों की बैठक कर भाजपा के शीर्ष नेता यूपी में प्रवास कर जीत का गुरुमंत्र दे रहे हैं। इसी क्रम में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर जाएंगे। यहां बूथ सम्‍मलेन के जरिए 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्‍य साधेंगे।

गोरखपुर क्षेत्र की आज होने वाली बैठक में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष 27,637 बूथ अध्यक्षों को जीत का गुरुमंत्र देंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे के करीब गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस पहुंचेंगे। एक बजे वे चंपा देवी पार्क में गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के लिए जाएंगे। इसमें 27,637 बूथ अध्यक्ष, 286 मंडल अध्यक्ष, 286 मंडल प्रभारी, 62 विधानसभा प्रभारी, 12 जिलाध्यक्ष, 12 जिला प्रभारी को संबोधित करेंगे।

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्‍यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चंपा देवी पार्क में 30 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।

 

 

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top