ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, ग्रह गांव में हुआ अंतिम संस्कार

भिण्ड। ड्यूटी पर तैनात बी एस एफ जवान की हार्ड अटैक से मौत है। वह मणिपुर इंफाल में तैनात होकर ड्यूटी कर रहे थे। मृतक जगमोहन सिंह यादव ऊमरी रहने वाले थे। 55 वर्षीय जगमोहन की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में ग़म गीन का माहौल हो गया है। मणिपुर से ड्यूटी के दौरान मौत की ख़बर बटालियन से परिजनों को रविवार दोपहर बाद फोन पर मिली थी। सोमवार गृहगांव उमरी में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया संस्कार में स्थानीय लोगो के अलावा विधायक संजीब सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। वताया गया कि श्री जगमोहन बीएसएफ में 1987 में टेकनपुर ग्वालियर से भर्ती हुए थे। स्वर्गीय जगमोहन अपने पीछे तीन बेटे एक बेटी के साथ एक फलता फूलता परिवार छोड़ गए हैं। बच्चों में बड़े बालक का नाम दुर्गेश, दूसरे का प्रिंस, तीसरे का नवीन, एवं बालिका भाग्यश्री चौथे नबर की है।