Now Reading
मुरैना बाल संप्रेषण गृह से फरार हत्या के प्रयास के चार बंदी, शिकायत के बाद तलाश में जुटी पुलिस

मुरैना बाल संप्रेषण गृह से फरार हत्या के प्रयास के चार बंदी, शिकायत के बाद तलाश में जुटी पुलिस

मुरैना के बाल सम्प्रेषण गृह से चार किशोर अपराधी भाग निकले हैं। चारों अपराधी सम्प्रेषण गृह के मुख्य द्वार से भागे हैं। जब उनके भागने की खबर सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक को लगी तो पहले उन्होंने अपने स्तर पर उनकी खोजबीन की लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं मिले तो उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को खबर की। कोतवाली थाना पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें, कि चारों किशोर जिन पर हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध है, वह मुरैना के नैनागढ़ रोड स्थित गल्ला मण्डी के पास मौजूद बाल सम्प्रेषण गृह में बंदी थे। शनिवार को चारों किशोर मौका देखकर सम्प्रेषण गृह के मुख्य द्वार से भाग निकले। उनके भागने की खबर जब सम्प्रेषण गृह के अधीक्षक को लगी तो उन्होंने उन किशोर के घरवालों से सम्पर्क किया तथा अपने स्तर पर उन्हें खोजने की कोशिश की। काफी कोशिश करने के बाद जब चारों का पता नहीं लगा तो देर शाम कोतवाली थाने में आकर इस मामले की खबर की। कोतवाली थाना पुलिस ने अब इन फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है।
भिंड और ग्वालियर के थे किशोर
जो चार किशोर भागे हैं उनमें तीन भिंड जिले के हैं और एक ग्वालियर का है। भिंड जिले में दो सिटी कोतवाली क्षेत्र के हैं तथा एक फूफ थाना क्षेत्र का बाल अपराधी है। चौथा बाल अपराधी ग्वालियर के बिजौली गांव का है। भिंड में जो अपराधी फूप का रहने वाला हैै वह भिंड के ऊमरी गांव से फरार है। इनमें से तीन बाल अपराधियों पर धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास का केस दर्ज है तथा एक पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध है।
हम जांच कर रहे हैं कि आखिर भागे कैसे
हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि चारों अपराधी किस प्रकार भागे हैं। जल्द ही सारा मामला खुलकर सामने आ जाएगा।
शेलेन्द्र गोविल, थाना प्रभारी, शहर कोतवाली

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top