Now Reading
बंदूक की नोंक पर चरवाहे से रुपये मांगने वालों की तलाश, रातभर सर्चिंग की, संदेही को पकड़कर पुलिस ने की पूछताछ

बंदूक की नोंक पर चरवाहे से रुपये मांगने वालों की तलाश, रातभर सर्चिंग की, संदेही को पकड़कर पुलिस ने की पूछताछ

ग्वालियर। सिमरिया टांका के जंगल से एक चरवाहे को पकडकर 50 हजार रुपये मांगने वाली गैंग को दबौचने के लिए पुलिस जंगल ने रात को जंगल सर्चिंग करने के साथ मुखबिरों का जाल फैला दिया है। शुरुआती पड़ताल के बाद पुलिस का दावा है कि कोई हथियाबंद गैंग का क्षेत्र में मूवमेंट नहीं है। यह हरकत स्थानीय बदमाशों को हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि धमकाने में आपराधिक प्रवृत्ति के आदिवासियों का हाथ हो सकता है। पुलिस इन हथियारबंद बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने तीन संदेहियोंं को पूछताछ के लिए पकड़ा है।

सिमरिया टांका निवासी सरनाम बाथम के अलावा कुछ ग्रामीण जंगल में मबेशी चराने के लिए गए थे। जहां तीन हथियारबंद बदमाशों ने ग्रामीणों को पकड़ लिया और पैसों की मांग करने लगे। ग्रामीणों के साथ पुलिस के घेराबंदी कर ग्रामीणों को छोड़कर जंगल गायब हो गए। गांव के लोग दो दिन से दहशत में थे। पुलिस ने शुक्रवार की रात को गांव के आसपास पेट्रोलिंग की और जंगल में सर्चिंग की। पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। बदमाशों की भाषा पुलिस को शंका है कि यह हरकत क्षेत्र के ही बदमाशों की है। एएसपी(ग्रामीण) जयराज कुबेर ने बताया कि जंगल में कोई हथियारबंद गैंग का मुवमेंट नहीं है। यह हरकत क्षेत्र के बदमाशों की हो सकती है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top