Now Reading
टपरे में भीषण आग में जलकर 50 साल के युवक की मौत ,बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग

टपरे में भीषण आग में जलकर 50 साल के युवक की मौत ,बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग

ग्वालियर . डबरा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। टपरे नुमा घर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी आग में घर का मुखिया जिंदा जल गया है। देर रात लगी आग में घिरा युवक चिल्लाया, आवाज सुनकर बाहर आए जवान बेटे ने बचाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में घुसना तक मुश्किल हो रहा था। कुछ मिनट तक आग में घिरा शिवचरण आदिवासी चीखता रहा, लेकिन जैसे-जैसे आग की लपटें तेज होती गईं सांसे तोड़ते शिवचरण की चीख सिसकियों में बदल गई। आग की सूचना पर दमकल दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल दस्ते ने आग को आगे अन्य 10 से 15 टपरों में फैलने से बचाया, लेकिन आदिवासी पर परिवार के मुखिया का जिंदा जलने से नहीं बचा सके। पुलिस ने कंकालनुमा शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर लिया है। आग से गांव में दहशत का माहौल है।

डबरा देहात के सालवई गांव स्थित झंडा का पुरा निवासी 50 वर्षीय शिवचरण सिंह पुत्र रघुनाथ आदिवासी अपने परिवार का मुखिया है। पत्नी की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है। वह बेटे अनिल आदिवासी के साथ वह गांव में बने टपरे नुमा मकान में रहता है। पास ही एक अन्य टपरे में बड़ा बेटा सुनील अपने परिवार के साथ रहता है। शिवचरण शनिवार रात बाजार से लौटा और खाना खाने के बाद सो गया। छोटा बेटा अनिल एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात अचानक शिवचरण के घर में आग लग गई। आग लगने का पता उस समय लगा जब लपटें तेज उठने लगीं। आसपास के घरों से लोग बचाने के लिए आए। शिवचरण का बड़ा बेटा सुनील बचाने आया, लेकिन आग काफी तेज थी। अंदर घिरे शिवचरण चीख रहा था, लेकिन कुछ ही देर में वह झुलसता गया और वहीं जल गया। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि सोते समय आग लगने के बाद उसे बचने का मौका तक नहीं मिला है। इसी बीच दमकल दस्ता व देहात थाना पुलिस भी मौके पहुंची और आग पर काबू पाकर जांच शुरू की।
बिजली के तार से लगी आग ने उजाड़ा घर
– दमकल दस्ते के प्रभारी विवेक ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली के तार से निकली चिंगारी है। टपरे नुमा घर में घास भी काफी मात्रा में लगी थी। बिजली के तार से चिंगारी निकली और घास पर गिरी। जिससे घास जलने लगी। कुछ ही मिनट में आग की लपटें पूरे घर में फेल गईं। उस समय शिवचरण गहरी नींद में होगा। इसलिए उसे पता नहीं चला होगा। पर जब उसमें आग लगी तो वह चिल्लाया था पर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक
– आग से घर में रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। अभी पुलिस मृतक के बेटे से पूछ रही है कि घर में क्या-क्या सामान रखा था। दमकल दस्ता ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। घटना स्थल के आसपास 10 से 15 आदिवासियों के टपरे हैं। यदि चिंगारी फैलती तो अन्य किसी टपरे में आग लगने से हालात और बेकाबू हो सकते थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top