स्वच्छता में ग्वालियर दाे पायदान नीचे खिसका, मिला गार्बेज फ्री सिटी अवार्ड

ग्वालियर। स्वस्छता सर्वेक्षण 2021 के नतीजे घाेषित हाे चुके हैं। ग्वालियर इस बार 15 वें नंबर पर रहा है, यानी दाे पायदान नीचे खिसक गया है। इससे शहरवासियाें की उम्मीदाें काे तगड़ा झटका लगा है। अब शहर काे गार्बेज फ्री सिटी के अवार्ड से ही संताेष करना पड़ेगा। खास बात यह है कि देश में इंदाैर एक बार फिर स्वच्छता में टाप पर रहा है।
नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियाें काे लेकर किए गए दावाें की हकीकत परिणाम घाेषित हाेने के साथ ही सामने आ गई है। पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर 13 वें स्थान पर था, जबकि इस बार दाे पायदान नीचे खिसक कर 15 वें स्थान पर चला गया है। इससे साफ है कि ग्वालियर में स्वच्छता काे लेकर किए गए प्रयास नाकाफी थे। गाैरतलब है कि इसके पहले वाटर प्लस का तमगा भी शहर के हाथ से फिसल चुका था, इसके बाद भी निगम ने सबक नहीं लिया।स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार पिछड़ने का मुख्य कारण यह है कि ग्वालियर में साल भर स्वच्छता काे लेकर प्रयास नहीं किए जाते हैं। जब सर्वे शुरू हाेने वाला हाेता है, इसके पहले नगर निगम के अफसर शहर में सफाई कार्य पर फाेकस करना शुरू करते हैं। ऐसे में टीम जब सर्वे के लिए आती है ताे पूरी हकीकत सामने खुल जाती है। जबकि इंदाैर एवं अन्य शहराें में साल भर सफाई पर फाेकस करने के साथ ही लगातार नवाचार भी किया जाता है।