छात्रा का फोटो एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया,क्राइम ब्रांच ने तलाश शुरू की, मोबाइल जयपुर में एक्टिव होेने का पता चला

ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र की 15 साल की किशोरी को एक युवक पिछले कुछ दिनों से इस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। किशोरी व उसके घरवालों के प्रतिरोध करने पर आरोपित उनसे अभद्रता करने लगा।आरोपित ने छात्रा का फोट एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे किशोरी व उसके घरवाले तनाव में है। एसपी के निर्देश पर किशोरी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित का मोबाइल जयपुर में एक्टिव बताया जा रहा है। पुलिस राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपित युवक की पहचान कर पकड़ने का प्रयास कर रही है।
किशोरी पिछले कुछ दिनों से परेशान थी। इस्टाग्राम पर किशोरी को एक अपरिचित युवक मैसेज भेजकर परेशान कर रहा थ। किशोरी ने हिम्मत कर यह बात घरवालों की बताई। घरवालों ने युवक को समझाने का प्रयास किया। युवक घरवालों को धमकाने के साथ अभद्रता करने लगा। किशोरी ने स्वजन के साथ इसकी शिकायत एसपी अमित सांघी को की। एसपी ने क्राइम ब्रांच को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी पहचान कर पकड़ने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मोबाइल नंबर से आरोपित का पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस को आरोपित के मोबाइल की लोकेशन जयपुर में मिली है। पुलिस तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आरोपित की पहचान कर दबौचने का प्रयास कर रही है।