युवक की सड़क दुर्घटना में माैत, पुलिस के नहीं पहुंचने से पिता पीएम कराने हुए परेशान

ग्वालियर । साेनीपत का युवक ग्वालियर के गाेला का मंदिर इलाके में घायल मिला। पुलिस ने उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी माैत हाे गई। अब शव पीएम हाउस में रखा हुआ है। मृतक के पिता एवं रिश्तेदार ग्वालियर आ चुके हैं, लेकिन ये पता नहीं चल रहा है कि काैन सी थाना पुलिस ने मृतक काे भर्ती कराया था। ऐसे में मृतक का पीएम नहीं हाे पा रहा है। स्वजन करीब एक घंटे से परेशान रहे हैं।
गाेला का मंदिर स्थित निजी नर्सिंग हाेम में राहुल जाट पुत्र नरेंद्र जाट निवासी साेनीपत उम्र 24 साल पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में कार्यरत था। वह गाेला का मंदिर स्थित निजी अस्पताल के पास ही रहता भी था। गत राेज राहुल काे काेई वाहन टक्कर मार गया। पुलिस ने घायल काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उसकी माैत हाे गई। मृतक के शव काे जेएएच में पीएम हाउस में रखवा दिया गया। साथ ही स्वजनाें काे भी युवक की माैत की सूचना दे दी गई थी। जानकारी लगते ही स्वजन भी ग्वालियर पहुंच गए। अब मृतक का पिता नरेंद्र जाट सहित तमाम रिश्तेदार यहां परेशान हाे रहे हैं। क्याेंकि जब तक थाने से काेई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचता है, पीएम नहीं हाे सकता है। जबकि स्वजनाें काे यह पता ही नहीं है कि काैन से थाने की पुलिस ने मृतक काे अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं पुलिस का काेई भी जवान यहां नहीं पहुंचा है। ऐसे में स्वजन पिछले एक घंटे से परेशान रहे हैं।