मौसम में अचानक बदलाव , सुबह से बादल छाए , धुंध घटने से दृश्यता 2500 मीटर पर पहुंची, कड़ाके की ठंड से राहत

ग्वालियर । देश के में एक साथ तीन सिस्टम बनने से गुरुवार को शहर के मौसम में अचानक बदलाव आ गया। सुबह से बादल छाए हुए हैं। बादलों के चलते ठंड घट गई। रात के तापमान में तीन डिग्री का उछाल आने से 12.2 डिसे पर पहुंच गया, जाे सामान्य से 0.2 डिसे कम रहा। धुंध घटने से दृश्यता 2500 मीटर पर पहुंच गई। बीते तीन दिन से हो रही कड़ाके की ठंड से राहत रही। मौसम विभाग के अनुसार शहर सहित जिले में बूंदाबांदी के आसार हैं। हवा में नमी आने से तीन बाद कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है।
नवंबर के तीसरे सप्ताह में गुलाबी ठंड का दौर जारी रहता है, लेकिन इस बार वैसा नहीं हुआ है। तीसरे सप्ताह में दिन व रात में दिसंबर जैसी ठंड का अहसास होने लगा है। ठंड के कारण गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। गत दिवस न्यूनतम तापमान 8.5 डिसे पर आ गया, जाे सामन्य से 3.9 डिसे कम रहा। इससे रात में कड़ाके की ठंड रही और सूर्य उदय के बाद भी राहत नहीं मिल सकी। सुबह के समय वाक पर निकले लोग गर्म कपड़े पहने दिखाई दिए। वहीं अधिकतम तापमान भी 26.1 डिसे तक पहुंच गया है। इससे सूरज की तल्खी नहीं बढ़ सकी और गुन-गुनी धूप रही। गुरुवार को बादल छाने से तेज धूप नहीं निकलेगी, जिससे दिन के तापमान में गिरावट के आसार हैं। इससे दिन में ठंडक रहेगी, लेकिन रात में ठंड घटेगी। बादलों के चलते तापमान में बढ़ोतरी संभावित है।
अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसका असर दक्षिण भारत पर है, लेकिन जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजरने वाला है, जो अरब सागर से नमी को खींच रहा है। ये तीन सिस्टम एक साथ बने हुए हैं। इस कारण बुधवार को दोपहर बाद शहर में बादल छा गए।
– हवा को मिल रही नमी के कारण 18 नवंबर से शहर सहित जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। यह संभावना तीन दिन तक रहेगी।