Now Reading
पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे रहे अमेजन के अफसर, पुलिस भी कड़ी कार्यवाही के मूड में

पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे रहे अमेजन के अफसर, पुलिस भी कड़ी कार्यवाही के मूड में

ग्वालियर/भिंड.देश के अलग-अलग शहरों में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के माध्यम होने वाली गांजे की होम डिलीवरी का बीते शनिवार को भिंड पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में भिंड पुलिस अभी तक तीन लोगों को आरोपी बना चुकी है। इस मामले की तह तक जाने के लिए भिंड पुलिस की लगातार विवेचना जारी है। परंतु अमेजन के अफसरों द्वारा पुलिस की जांच में सपोर्ट नहीं किया जा रहा है। अब भिंड पुलिस भी अमेजन के खिलाफ सख्त कदम उठाने का मूड बना चुकी है। जिले के अफसरों ने शासन को इस बारे में लिखा है। सरकार की हरी झंडी मिलते ही कोई कार्रवाई हो सकेगी।

भिंड पुलिस ने ऑनलाइन गांजे की होम डिलीवरी का पर्दाफाश करके चौका दिया है। शनिवार को भिंड पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था, जिनसे बीस किलो गांजा बरामद किया था। पकड़े गए आरोपी विशाखपट्टनम से गांजे को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के माध्यम से होम डिलीवरी कराते थे। उन्होंने भिंड के अलावा, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, बीना, आगरा, झांसी, धौलपुर समेत कई शहरों में अपना जाल फैला रखा था। वे चार साल से लगातार ई-कॉमर्स कंपनी से गांजे की डिलीवरी कराकर हर महीने लाखों रुपए का व्यापार कर रहे थे। ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से बेचे जाने वाले हर पार्सल की कीमत का 66 फीसदी ई-कॉमर्स कंपनी को मिलता था। इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया तो सवालों के घेरे में अमेजन कंपनी भी आ चुकी है

अमेजन कंपनी द्वारा गांजे की होम डिलीवरी को लेकर पुलिस की ओर से एक प्रश्नावाली तैयार की गई है। पुलिस ने BABU TEX को सेलर बनाते समय किन दस्तावेजों की जांच की थी? BABA TEX सेलर लंबे समय से काम कर रहा था। वो लगातार एक ही UPI नंबर से पेमेंट हो रहा था इस कंपनी के अफसरों ने ध्यान क्यों नहीं दिया? जिस फोन पे का उपयोग पेमेंट के लिए किया जा रहा था उसकी लोकेशन ग्वालियर रहती थी जबकि सेलर विशाखाापटनम का था। सूत्र बताते है ऐसे ही 20 से अधिक सवाल है जोकि पुलिस की विवेचना में शामिल है।

इन प्रश्नों का जवाब देने में कंपनी के वकील एवं गोदाम प्रबंधक के हाथ पैर फूल चुके है। इस तरह के जवाबों को ई-कॉमर्स कंपनी के वरिष्ठ अफसर ही दे सकते है। मामला उजागर होने के पांच दिन बाद कंपनी की ओर से कोई अधिकारी अब तक पुलिस के प्रश्नों का जवाब देने के लिए नहीं आया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top