Now Reading
गोल पहाड़िया पर महिला की गला घोंट कर हत्या , पुलिस व फौरंसिक टीम ने हत्या के साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गोल पहाड़िया पर महिला की गला घोंट कर हत्या , पुलिस व फौरंसिक टीम ने हत्या के साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्वालियर। आठ दिन पहले किराए से रहने जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया पर रहने आई महिला की गला घोंट कर हत्या की गई। घटना की सूचना सुबह के समय चली । मौके पर पहुंची पुलिस व फौरंसिक टीम ने हत्या के साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया और मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिवनगर में 35 वर्षीय बबली कुशवाह 13 नवंबर से किराए से कमरा लेकर रह रही थी। सुबह के समय जब उसके पिता ने बबली को फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो नहीं हो सका। तब उसने अपना एक रिश्तेदार बबली के घर भेजा। वह जब घर के अंदर पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। क्योंकि बबली पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। बबली के कमरे से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि रात में कोई पुरुष कमरे में रहा होगा। हालांकि लूट पाट की घटना से पुलिस इंकार कर रही है। जनकगंज थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता। मृतिका के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाएगी जिससे हत्या के कुछ सुराग हाथ लग सकते हैं।मृतिका बबली कुशवाह का 18 साल पहले लक्षमण कुशवाह के साथ विवाह हुआ था। यह विवाह आठ साल चला और दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद बबली ने दूसरी शादी चीनौर के धर्मवीर सिंह के साथ की। दोनों से एक छह साल का बेटा है। धर्मवीर सिंह अपने बेटे के साथ में चीनौर में रह रहा है और बबली आठ दिन पहले ग्वालियर रहने आ गई थी। बबली का पिता पल्लेदारी का काम करता है और ग्वालियर में ही रहता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top