झगड़े के बाद नाबलिग छात्रा को माफी मांगने के लिए बुलाया होटल, बंधक बनाकर किया रेप

ग्वालियर . झगड़ा होने के बाद युवक ने माफी मांगने के लिए नाबालिग छात्रा का होटल में बुलाया। इसके बाद छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं छात्रा से यह भी कहा कि किसी को कुछ बताया तो तेरी हत्या कर दूंगा। घटना चार दिन पहले कोतवाली क्षेत्र की है। छात्रा चार दिन तक दहशत में रही, लेकिन जब उसके गुमसुम होने के बारे में मां ने पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा किया है।
छात्रा की मां उसे बुधवार को कोतवाली थाने लेकर पहुंची है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी अपने घर पर नहीं मिला है। पुलिस ने उसकी तलाश में रिश्तेदारों के घर भी दबिश दी है।
माधौगंज स्थित रायसिंह का बाग निवासी 17 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) दसवीं की छात्रा है। छात्रा की पड़ोस में रहने वाले शिवम उर्फ कंजा बाथम से 3 साल से दोस्ती थी। कुछ दिन पहले जब इसका पता उसके परिजन को चला तो उन्होंने उसका उससे बात करना बंद करा दिया। इस पर शिवम नाराज हुआ और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इस पर शिवम ने उसे भला बुरा कह दिया। 4 दिन पहले शिवम का कॉल आया और उसने उससे बातचीत करने तथा माफी मांगने के लिए बुलाया। उसने छात्रा से कहा कि उसे अपनी गलती पर माफी मांगनी है। इसलिए चिटनिस की गोठ में स्थित होटल आकर उससे मिले।
छात्रा उसकी बातों पर विश्वास जीएम होटल पहुंच गई। शिवम ने पहले तो उसे होटल में अच्छी तरह से खाना खिलाया। इसके बाद बोला कि चलो कमरे में चलते है, वही पर माफी मांग लूंगा। छात्रा को वह कमरे में लेकर पहुंचा। अंदर से दरवाजे की कुंडी बंद कर ली। छात्रा ने कहा कि कुंडी क्यों बंद कर रहे हो तो उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा ने कहा कि वह पुलिस को पूरी बात बता देगी। इस पर शिवम भड़क गया। छात्रा से बोला कि अगर किसी से कहा तो उसे जान से मार देगा।
चार दिन डर के चलते सहमी रही छात्रा
दुष्कर्म की घटना 13 नवंबर की है। छात्रा का कहना है कि शिवम ने उसे धमकी दी थी कि अगर किसी से बोला तो उसे जान से मार देगा। इसलिए वह काफी डर चुकी थी। पहले तो अपने घरवालों को भी नहंी बताया। फिर मां के पूछने पर किसी तरह हिम्मत कर पूरी बात बताई। मां उसे लेकर कोतवाली थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया है।