Now Reading
MP में कोरोना से लगे सभी प्रतिबंध खत्म, शादी में खूब बुलाएं मेहमान, मेलों पर रोक और नाइट कर्फ्यू भी नहीं

MP में कोरोना से लगे सभी प्रतिबंध खत्म, शादी में खूब बुलाएं मेहमान, मेलों पर रोक और नाइट कर्फ्यू भी नहीं

मध्यप्रदेश में कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं। अभी तक यह 300 लोगों को ही बुलाने की अनुमति थी। अब कितने भी मेहमान बुला सकते हैं। इसके साथ ही मेलों पर लगी रोक भी हट जाएगी। वहीं, नाइट कर्फ्यू भी नहीं रहेगा। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब अब 100% क्षमता से खुल सकेंगे। इस संबंध में सरकार ने बुधवार को फैसला लिया। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना में लगातार कमी आ गई है। वैक्सीन भी लगाई गई है। ऐसे में प्रतिबंधों का मतलब नहीं बनता। बैठक में उन्होंने सभी प्रतिबंध हटाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी होना है।

PM मोदी 19 नवंबर को ट्रांजिट विजिट पर आएंगे खजुराहो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को दोपहर बाद ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मोदी यहां सिर्फ 5 मिनिट रुक कर झांसी जाएंगे। वहां वे एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और अटल एकता पार्क का लोकार्पण करेंगे।

सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से गुरुवार को खजुराहो पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी और स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री यहां कुछ देर रुक कर हेलिकॉप्टर से झांसी जाएंगे। फिलहाल यह तय नहीं है कि खजुराहो में मोदी की अगवानी के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा कौन-कौन से नेता मौजूद रहेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक 19 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से सुबह 11.30 बजे खजुराहो के लिए निकलेंगे। प्रधानमंत्री 1 बजे आएंगे। प्रधानमंत्री खजुराहो से पहले महोबा जाएंगे। यहां से झांसी जाएंगे। झांसी से लौट कर ग्वालियर आएंगे। यहां से डिफेंस की हवाई पट्‌टी से पीएम दिल्ली रवाना होंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top