Amazon ने बाबू टैक्स सेलर का अकाउंट निलंबित किया, गोहद पुलिस ढहाएगी आरोपी का ढाबा

भिंड।आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से कढ़ी पत्ते के नाम से गांजा डिलीवर करने वाले बाबू टैक्स सेलर को अमेजन ने निलंबित कर दिया है। यहां बता दें, अमेजन पर सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड होने के बाद बाबू टैक्स की ओर से कढ़ी पत्ते के नाम से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के जिलों में गांजा डिलीवर किया गया है। पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ माह में विशाखापट्टनम से कढ़ी पत्ते के नाम पर गांजा मंगवाने के लिए 384 आर्डर किए गए हैं। वहीं गोहद पुलिस ने अब आरोपित के ढाबे को ढहाने की तैयारी की है। जिले में यह इस तरह की पहली कार्रवाई होगी कि आरोपित की संपत्ति को सीधे तौर पर ढहाने की कार्रवाई की जाएगी।
गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया 13 नवंबर को गोहद चौराहा पुलिस और सायबर टीम ने आरोपित सूरज उर्फ कल्लू पवैया, पिंटू उर्फ बिजेंद्र पुत्र डोंगर सिंह तोमर को 20 किलो से ज्यादा गांजे के साथ पकड़ा था। एसडीओपी के मुताबिक आरोपितों ने यह गांजा अमेजन के जरिए बुक कर मंगवाया था, जो उन्हें विशाखापट्टनम से भेजा गया था। इस मामले में मंगलवार को पुलिस और सायबर की टीम ने रायरू से कल्लू के मामा के बेटे मुकुल जायसवाल को पकड़ लिया था। एसडीओपी का कहना है अमेजन ने भी बाबू टैक्स का अकाउंट निलंबित कर दिया है। बाबू टैक्स सेलर से ही कढ़ी पत्ते की बुकिंग करने पर गांजा सप्लाई किया जा रहा था। यहां बता दें, मंगलवार को अमेजन के वकील सुमंत नारंग और ग्वालियर हब के स्टेशन इंचार्ज शशांक सिंह ने एसपी मनोज सिंह और एसडीओपी से मुलाकात की थी।
विशाखापट्टनम के दोस्त की मदद ली: एसडीओपी साेलंकी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मुकुल और सूरज उर्फ कल्लू ने गांजे के कारोबार को देश के अलग-अलग शहरों में फैलाने की योजना बनाई थी। मुकुल ने विशाखापट्टनम के दोस्त वासु के माध्यम से सूरी बाबू नामक युवक का जीएसटी नंबर उपलब्ध कराया था। इसके बाद बाबू टैक्स फर्म तैयार की गई। मुकुल ने अपने लैपटॉप से ई-मेल आइडी जनरेट की, जिसमें जीएसटी नंबर के असली मालिक सूरी बाबू के नाम से ई-मेल तैयार किया गया था। कढ़ी पत्ते के नाम से गांजे की बुकिंग में मुकुल अपने मोबाइल से फोन-पे का उपयोग कर रहा था। इसी यूपीआइ से रकम का ट्रांजेक्शन हुआ।