सुल्तानपुर में PM मोदी :भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से किया लैंड, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया है। इससे पहले वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे। इसके बाद अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर का एरिया सुरक्षा घेरे में है।
सीएम योगी ने पीएम मोदी को भगवान श्रीराम के मंदिर की मॉडल को भेंट किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सांसद मेनका गांधी मौजूद हैं।
2 हजार सरकारी बसों से आई भीड़
मोदी की सभा में शामिल होने के लिए करीब 2 लाख लोगों को लाया गया है। इतने लोगों को लाने-ले जाने के लिए सुल्तानपुर के DM ने 2 हजार बसें उपलब्ध कराने को कहा था। सुल्तानपुर के DM की तरफ से रोडवेज के प्रबंध निदेशक को बसों का इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा गया, यानी सरकारी खर्च से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। बसों पर खर्च होने वाली रकम का भुगतान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) करेगा।
इन जिलों से आई भीड़
अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़ और गाजीपुर तक से कार्यक्रम में भीड़ लाई गई है। जिले में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई थी। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को भीड़ का दायित्व सौंपा था