एयरफाेर्स का अधिकारी बताकर मांगा पेटीएम नंबर, फिर खाते से निकाल लिए 50 हजार

ग्वालियर। सेनेट्री कारोबारी सोनू बघेल के मोबाइल पर एक अपरिचित व्यक्ति का दो दिन पहले कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एयरफोर्स का अधिकारी बताकर आफिस के लिए पानी की टंकी व अन्य सेनेट्री का सामान भेजने के लिए कहा। भुगतान के लिए पेटीएम का नंबर मांगा। नंबर भेजने के बाद उसने कॉल कर बताया कि अब माल भेज दो, भुगतान कर दिया है। पेटीएम चेक करने पर व्यापारी को पता चला कि खाते में 32 हजार रुपये आने की बजाय 50 हजार रुपये निकल गए हैं। इस तरह की ठगी की वारदात बड़ागांव के एक सीमेंट कारोबारी के साथ भी हो चुकी है।
सिराेल तिराहे पर सोनू बघेल का सेनेट्री का कारोबार है। दो दिन पहले उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एयरफोर्स में कार्यरत है। आफिस की मरम्मत के लिए कुछ सामान की आवश्यकता है। सामान नोट कराने के बाद व्यापारी ने उसके रेट बता दिए। सामान का बिल 32 हजार रुपये बना। कॉलर से फरियादी से पूछा कि बिल का भुगतान कैसे होगा। कॉलर ने बताया कि अगर पेटीएम पर अकाउंट हो तो अभी पैसा ट्रांसफर कर देता हूं। भुगतान होने के बाद माल भेज देगा। इस पर व्यापारी राजी हो गया। फरियादी ने पेटीएम की जानकारी कॉलर को भेज दी। कुछ समय बाद अकाउंट चेक करने पर पता चला कि 32 हजार रुपये आने की बजाय खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। व्यापारी ने ठगी की शिकायत एसपी से की। एसपी ने मामला क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को सौंप दिया है। पुलिस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर ठगों के रैकेट तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।