बिरसा मुण्डा जयंती पर शिवराज बोले : जनजातीय समाज के चहुंमुखी विकास के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती और राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले जनजातीय महासम्मेलन से पहले एकाधिक ट्वीट किए हैं। सीएम ने कहा कि जनजातीय समाज के चहुंमुखी विकास के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। संस्कृति और समाज की रक्षा करने वाले अमर वीर स्वाधीनता सेनानी भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर उनके चरणों में कोटिश: प्रणाम एवं प्रदेशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक बधाई।
शिवराज ने कहा कि एक वर्ष के भीतर बैकलॉग के पदों को भरने की योजना है। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किया गया। वनवासी अंचल की संस्कृति आनंद की संस्कृति है। इसीलिये हमने फैसला किया है कि हर वर्ष झाबुआ उत्सव मनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना से 5 हजार 500 से अधिक जनजातीय छात्र-छात्रायें लाभान्वित हुए हैं। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 27 नये एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का निर्माण किए जाने की योजना है.
शिवराज के अनुसार तेंदूपत्ता बेचने का कार्य जनजातियों की वन समिति द्वारा किया जायेगा। तेंदूपत्ता संग्रहित करने वाली जनजातियों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चरण पादुकाएं प्रदान की जा रही है। वनवासी अंचलों का तेजी से विस्तार करना मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति अधिनियम 2020 लागू किया गया है जो आज से (15 नवंबर 2021) से पूरे प्रदेश में प्रभावशील होंगा। प्रदेश सरकार ने जनजातीय समाज को उनकी उपज का सही मूल्य मिले इसके लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।